सिल्ली:-सिल्ली प्रखंड के हलमाद निवासी कुलदीप गोराई उम्र 30 वर्ष अपनेमोटरसाइकिल पर कोयला लोड कर जा रहे थे इसी क्रम में बरवाटोली में असंतुलित होकर एक गड्ढे में गिर गए जिससे वह घायल हो गए। घायल अवस्था में ग्रामीणों के द्वारा उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक अस्पताल सिल्ली ले जाया जा रहा था परंतु अस्पताल लाने के क्रम में ही उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तत्पश्चात सिल्ली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रांची रिम्स भेज दिया।