ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली :- आजसू बुद्धिजीवी मंच के सिल्ली निवासी वरिष्ठ पदाधिकारी ,समाजसेवी सह सेवानिवृत्त बैंक पदाधिकारी 81 वर्षीय प्रबोध कुमार आश का स्वर्गवास हो गया। वह अपने परिवार में पत्नी ,दो पुत्र ,दो पुत्री समेत भाई भतीजों समेत एक वृहत परिवार छोड़ गए। इनके अंतिम यात्रा में जयपाल सिंह, धीरेन्द्र नाथ महतो, लंबोदर महतो, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह,भरत देव साय, सुबोध कुमार महतो, रविन्द्र करमाली, हेमंत नायक, संजीत सिंह देव, नरोत्तम गोराई, अमित अग्रवाल, नारायण अग्रवाल , नटवर शर्मा, पवन अग्रवाल समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित थे। इनके चले जाने से समस्त आजसू परिवार, सिल्ली के समस्त परिवार आजसू सुप्रीमो सह स्थानीय बिधायक सुदेश कुमार महतो ने गहरी संवेदना व्यक्त किया तथा इस संकट की घड़ी में इनके परिवार को धैर्य से दुख सहन करने की झमता प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना किए।