शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। एमके इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक सह वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षाविद मुनेश्वर सिंह उर्फ मुनि गुरुजी (101 वर्ष) का रविवार की देर शाम करीब 8 बजे उनके पैतृक गांव भैंसबेढ़वा में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचकर अंतिम दर्शन किए।
परिजनों के अनुसार मुनि गुरुजी पिछले कई वर्षों के अस्वस्थ थे। रविवार को अचानक उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई, जिसके बाद चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने अपने पैतृक गांव भैंसबेढ़वा में अंतिम सांस ली। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार भैंसबेढ़वा गांव के सुलक्ष्मणी नदी स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उनके बड़े पुत्र कृष्णा सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, समाजसेवी और ग्रामीण शामिल हुए।
मुनि गुरुजी मिडिल स्कूल, श्री बंशीधर नगर में शिक्षक के पद पर कार्यरत रहे थे। वे केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले व्यक्तित्व थे। उनके सौम्य व्यवहार, हंसमुख स्वभाव और मृदुलभाषी व्यक्तित्व के कारण वे समाज में अत्यंत लोकप्रिय थे। हर सामाजिक, शैक्षणिक और मानवीय कार्य में अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आते थे। उनके निधन को शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति बताते हुए लोगों ने उनके योगदान को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने पीछे वे तीन पुत्र, पुत्रवधू, तीन पुत्रियां, दर्जनों नाती-पोते सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शोकाकुल परिवार में विजय सिंह, अजय सिंह, डॉ. अभिमन्यु सिंह, चिंटू सिंह, सोनू सिंह, शिवम् सिंह, पंडा सिंह, तेजनारायण सिंह, राम सिंह, शिव सिंह, मनीष सिंह, भरत सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल हैं। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
उनके अंतिम संस्कार में विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, पूर्व शिक्षक साधू चौबे, नगरगढ़ के युवराज राजेश प्रताप देव, टीडीएम कॉलेज के सचिव शारदा महेश प्रताप देव, भोजपुरगढ़ प्रमुख दीपक प्रताप देव, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उनके दामाद विजय सिंह, केपी यादव, अरुण सिंह, अनिल सिंह, बीडी सिंह, डॉ. सुदामा सिंह, इंदल सिंह, रजनीश सिंह, गिरजा सिंह, पावस लाल सिन्हा, अमरनाथ यादव, विनय सिंह, लक्ष्मण राम, कुमार कनिष्क,अब्दुल मोतल्लिब,नवीन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की।












