---Advertisement---

माता-पिता के बीच सो रहे नवजात की दबने से मौत, घर में पसरा मातम

On: December 10, 2025 8:18 PM
---Advertisement---

अमरोहा: उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिहाली जागीर गांव में रहने वाले सद्दाम अब्बासी और उनकी पत्नी आसमा का 26 दिन का बेटा सूफियान रात में सोते समय हादसे का शिकार हो गया। नवजात को पति-पत्नी ने बेड पर बीच में सुलाया था और खुद दोनों उसके दोनों ओर लेटे हुए थे। देर रात सोते-सोते दोनों ने करवट बदली और अनजाने में बच्चा उनके नीचे दब गया।

सुबह करीब चार बजे के आसपास आसमा बच्चे को दूध पिलाने के लिए उठी तो उसने देखा कि नवजात में कोई हरकत नहीं हो रही। घबराकर उसने बच्चे को हिलाया-डुलाया, मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आसमा ने तुरंत पति सद्दाम को जगाया। दोनों भागकर बच्चे को गजरौला की सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सूफियान को मृत घोषित कर दिया।

इकलौते बेटे की मौत से टूट गया परिवार

बच्चे के निधन की सूचना मिलते ही सद्दाम और आसमा अस्पताल में ही रोने लगे। दोनों एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाकर आपस में भिड़ पड़े। स्थिति बिगड़ती देख परिजनों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाया। परिवार के लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह एक दर्दनाक हादसा है।

पुलिस ने भी मामले की जानकारी लेकर परिजनों से बात की।
अधिकारी बताते हैं कि माता-पिता किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया।

जन्म के बाद से ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था बच्चा

सद्दाम पौधों की नर्सरी चलाते हैं और उनका घर कच्चा है। करीब एक साल पहले उन्होंने आसमा से निकाह किया था। 10 नवंबर को आसमा ने बेटे को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही सूफियान की तबीयत कमजोर थी, उसे सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे दो दिन तक मशीन पर रखा। गांव लौटने के बाद उसे पीलिया की समस्या भी हुई थी।

घर लौटने के बाद माहौल गमगीन

घर लौटकर आसमा का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बच्चे के कपड़े और खिलौने उठाकर फूट-फूटकर रो पड़ती है। परिवार और रिश्तेदार उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सदमे से दोनों बाहर नहीं आ पा रहे।

यह घटना इस बात की दर्दनाक याद दिलाती है कि नवजातों को सोते समय अतिरिक्त सावधानी की कितनी जरूरत होती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now