---Advertisement---

जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन का निधन, पार्टी में शोक की लहर

On: July 25, 2024 4:51 PM
---Advertisement---

पटना: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया। काफी समय से बीमार चल रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनके पुत्र अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनके पार्थिव शरीर शुक्रवार को पटना लाया जाएगा। उनके आकस्मिक निधन पर पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। इसे जेडीयू के लिए बड़ी क्षति मानी जा रही है। राजीव रंजन सीएम नीतीश कुमार के काफी करीब थे। नालंदा के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीव रंजन के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें