---Advertisement---

हाथरस हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 17, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक

On: September 7, 2024 8:40 AM
---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: आगरा-हाथरस मार्ग पर बीती शाम भीषण सड़क हादसा हो गया जहां एक रोडवेज बस और मैक्स वैन वाहन की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें मरने वालों की संख्या 17 पहुंच चुकी है। वहीं, 16 घायल हैं जिनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now