---Advertisement---

लातेहार बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 10, ब्रेक फेल होने से पलटी थी बस; 80 से ज्यादा घायल

On: January 19, 2026 2:38 PM
---Advertisement---

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हामी–ओरसा रोड पर स्थित ओरसा के बंगलादारा घाटी में हुई भीषण बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। सोमवार को हादसे में गंभीर रूप से घायल परशुराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले इस हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी।


यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी एक स्कूल बस घाटी से नीचे उतरते समय ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कई यात्री बस के भीतर ही दब गए, जबकि कुछ लोग उछलकर सड़क से दूर जा गिरे।


घटनास्थल पर 5 की मौत, इलाज के दौरान 5 ने तोड़ा दम


एसडीएम ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि पांच अन्य घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 4 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं।


80 से अधिक यात्री घायल, 35 रांची रेफर


दुर्घटना में 80 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 35 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज महुआडांड़ और आसपास के अस्पतालों में किया जा रहा है।


क्षमता से अधिक सवार थे यात्री


बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस में क्षमता से कहीं अधिक लोग सवार थे। सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पीपरसोत गांव के निवासी थे। मृतकों में सीतापति देवी, प्रेमा देवी, सोनामती देवी, रेशन्ति चेरवा, सुखना भुइयां, विजय नगेसिया, लीलावती सोनवानी, रमेश मनिका, फगुआ राम और परशुराम सोनवानी शामिल है।


छेका कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे यात्री


मिली जानकारी के अनुसार, सभी यात्री जयचंद सोनवानी की बेटी के छेका कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महुआडांड़ के लोध गांव स्थित राकेश सोनवानी के घर जा रहे थे। इसी दौरान बंगलादारा घाटी में यह भीषण हादसा हो गया।


ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घाटी में चढ़ाई पार करने के बाद जब बस नीचे उतर रही थी, तभी अचानक ब्रेक फेल हो गया। चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस पलट गई।


प्रशासन मौके पर, जांच के आदेश


घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य चलाया गया। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और घायलों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now