---Advertisement---

वायनाड भूस्खलन में अब मृतकों की संख्या 93 हुई, 128 घायल, केरल में दो दिन का शोक घोषित

On: July 30, 2024 12:32 PM
---Advertisement---

केरल: वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 93 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 128 घायल हुए हैं। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। NDRF और सेना के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं।

वायनाड में भूस्खलन के बाद हुई भीषण तबाही में बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने राज्य में दो दिनों के लिए शोक की घोषणा की है। सार्वजनिक कार्यक्रम और समारोह स्थगित कर दिए गए हैं। केरल सीएम पिनाराई विजयन ने अनुरोध किया है कि शोक अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now