रांची: मुरी थाना क्षेत्र के पिस्का गाँव में कुँआ धँसने की अप्रीय घटना में मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है, अब यह आंकड़ा 6 तक पहुँच गया है ꫰ सभी शवों को एनडीआरएफ की टीम नें मलबे से निकाल लिया है ꫰ सीएम हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताया है ꫰
बता दें की बीती शाम गाँव के एक कुएँ में गिरे बैल को बचाने के दौरान कुँआ धँस गया था, जिससे वहाँ मौजूद लोगों में से 8 लोग 40 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए ꫰