केंद्रीय सरहुल पूजा समिति की बैठक, पारंपरिक परिधानों व वाद्य यंत्रों के साथ सरहुल पूजा शोभा यात्रा करने का निर्णय
जमशेदपुर: केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति पूर्वी सिंहभूम की बैठक श्री राजन कुजूर की अध्यक्षता में सीतरामडेरा स्थित सरना भवन में आयोजित हुआ। इस बैठक में सर्वसम्मति से 01 अप्रैल 2025 को प्रकृति का महापर्व सरहुल पूजा एवं शोभायात्रा धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया गया।
- Advertisement -