गढ़वा: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुनिल कुमार दूबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी से औपचारिक मुलाकात हेतु जिला कार्यालय पहुंचा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी से संघ की बड़े ही सकारात्मक माहौल में मुलाकात हुई। संघ के ज्ञापन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर सहमति जताई एवं आश्वस्त किया कि संघ की सभी मांगें उनकी कार्य योजना में अग्रणी रहेंगी। संघ की ओर से उनके सुखद कार्यकाल की कामना की गयी।