Delhi liquor scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ED रिमांड पर भेजा, पत्नी सुनीता केजरीवाल बोली!
एजेंसी: कथित दिल्ली के शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था उसके बाद से भी कोर्ट के आदेश से ईडी रिमांड पर थे। आज उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो रही थी जिसको लेकर फिर से एक बार ईडी के द्वारा उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला देते हुए उन्हें फिर से 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने गंभीर आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन का पासवर्ड नहीं बता रहे हैं और ईडी के पास पुख्ता सबूत गवाह हैं। गोवा विधानसभा चुनाव में 45 करोड रुपए साउथ ग्रुप के जरिए हवाला से खर्च किए गए हैं। गोवा के कई आम आदमी पार्टी के नेताओं से ईडी ने पूछताछ की है। अब अरविंद केजरीवाल और उन गवाहों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करनी है।
जबकि अरविंद केजरीवाल पक्ष का कहना है कि इलेक्टोरल बांड की भी जांच होनी चाहिए। शराब घोटाला का मामला 2 साल से चल रहा है।कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने जज साहिबा से अपने पक्ष में बोलने की इजाजत मांगी कोर्ट ने इजाजत दी उन्होंने कहा कि 2 साल से यह मामला चल रहा है ईडी सीबीआई ने हजारों पन्नों की रिपोर्ट लगाई है मुझे किसी अदालत ने दोषी नहीं पाया है आखिर मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया वही प्रवर्तन निदेशालय ने उनके बोलने पर आपत्ति जताई तो कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कहा कि आप जो बोलना है लिख कर दे दीजिए।
- Advertisement -