Delhi liquor scam:दिल्ली सीएम केजरीवाल जाएंगे तिहाड़,इडी नहीं मांगेगी रिमांड!
एजेंसी: कथित शराब घोटाले में पिछले 22 मार्च से प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में हैं। जिनकी आज रिमांड की अवधि खत्म हो रही है और प्रवर्तन निदेशालय उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने वाली है। सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय उनकी रिमांड नहीं मांगेगी। जिसके कारण उन्हें न्याय हिरासत में भेजा जा सकता है।
इधर दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजे जाने के मद्देनजर दिल्ली तिहाड़ जेल प्रशासन अहम बैठक होने जा रही है जिसमें उनको किस तरह रखा जाएगा कैसी सुरक्षा व्यवस्था होगी इस पर विचार विमर्श किया जाएगा।
इधर खबर आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय उन्हें लेकर कोर्ट पहुंच रही है जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट पहुंच गई है।
- Advertisement -