रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कांके से 1 को दबोचा
रांची :रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज भेज कर 50 लख रुपए रंगदारी की मांग के मामले में दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बेटी के बॉयफ्रेंड को फसाने के लिए बाप ने रची साजिश
जांच में खुलासा हुआ है कि कांके थाना क्षेत्र निवासी मिनाजुल नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड मोईज को फंसाने के लिए उसके नाम से सिम कार्ड का इस्तेमाल कर संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज भेजा था।
ऐसे हुई फंसाने की साजिश
पुलिस की मानें तो मिनाजुल की बेटी का मोईज नामक युवक से प्रेम संबंध था, जिससे मिनाजुल नाराज था। मोईज ने अपनी प्रेमिका को एक मोबाइल और अपने नाम से एक सिम कार्ड दिया था। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए मिनाजुल ने अपनी बेटी के मोबाइल से संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज भेजकर मोईज को फंसाने की साजिश रची।
दिल्ली पुलिस जांच के लिए पहुंची रांची
दिल्ली पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच के लिए रांची पहुंची। शनिवार को टीम ने कांके थाना क्षेत्र के होचर में जाकर जांच की। संजय सेठ को अज्ञात अपराधियों द्वारा ‘लाल सलाम’ संदेश के साथ धमकी दी गई थी। संदेश में उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
- Advertisement -