नई दिल्ली: रविवार को सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से संचालित आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक समन्वित ऑपरेशन में तीन संदिग्ध आतंकियों को देश के अलग-अलग राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
जांच एजेंसियों के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और भारत के वांछित आतंकी तथा पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के संपर्क में थे। आरोप है कि ये लोग पंजाब के गुरदासपुर थाने पर ग्रेनेड अटैक समेत देश में कई जगहों पर बड़े धमाकों की तैयारी में थे।
आरोपियों की पहचान
स्पेशल सेल के अनुसार गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के नाम इस प्रकार हैं: विकास प्रजापति उर्फ बेटू, हरगुणप्रीत सिंह और आसिफ उर्फ आरिश।
स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि तीनों आरोपी सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए शहजाद भट्टी के लगातार संपर्क में थे और उससे निर्देश प्राप्त कर रहे थे। प्राथमिक जांच में इनके खिलाफ कई गंभीर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के संकेत मिले हैं।
हथियार और डिजिटल सबूत बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस को एक आरोपी के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और कई मोबाइल फोन बरामद हुए।
मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच में पुलिस को शहजाद भट्टी के साथ चैट, कथित आपराधिक योजनाओं के संदेश तथा गुरदासपुर पुलिस स्टेशन की रेकी का वीडियो भी मिला है।
इसके अलावा, आरोपियों के पास से देश की कई महत्वपूर्ण जगहों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी बरामद हुई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि यह मॉड्यूल किसी बड़े हमले की तैयारी में था।
शहजाद भट्टी का नेटवर्क
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद भट्टी मूल रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का निवासी है और उसके पास मोरक्कन पासपोर्ट भी है। वह फिलहाल UAE में सक्रिय बताया जाता है और वहीं से भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है।
जांच में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में अपने मॉड्यूल सक्रिय कर रहा था।
पूछताछ जारी
तीनों संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है और पुलिस इस पूरे नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि शुरुआती चरण में ही इस मॉड्यूल को पकड़कर एक संभावित बड़ा आतंकी हमला टाल दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को किया नाकाम, 3 आतंकवादी गिरफ्तार













