एजेंसी: कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने रिमांड खत्म होने के बाद दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। और खबर है कि ED ने उनकी रिमांड फिर से नहीं मांगी। उसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।अब वे 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहेंगे।
बता दें कि देश के इतिहास में पहली बार सिटिंग सीएम जेल जा रहे हैं।
बता दें कथित शराब घोटाले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मार्च से कोर्ट के आदेश से रिमांड में रखा था। रिमांड की अवधि खत्म होने पर फिर से उन्हें एक बार कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। कोर्ट से आदेश से सीधे जेल जाएंगे।
इधर खबर है कि अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से तीन किताबें ले जाने की इजाजत मांगी है जिसमें रामायण भागवत गीता और गीता । सूत्रों के अनुसार हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड किताब की मांग की है।
इसके अलावा उन्होंने स्पेशल डाइट और दवाई की भी मांग की है।
बताया जा रहा है कि वे जेल जाने से पहले पत्नी सुनीता केजरीवाल,मंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज से मिलेंगे।