Delhi liquor scam: सीएम केजरीवाल के लिए अहम दिन,करेंगे खुलासा शराब घोटाले का पैसा कहां गया !रिमांड,PIL पर सुनवाई
एजेंसी: कथित दिल्ली शराब घोटाले में आज आम आदमी पार्टी और दिल्ली अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा दिन है। पहले तो उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया है कि आज अरविंद केजरीवाल कोर्ट में शराब घोटाले पर बड़ा खुलासा करेंगे। जिसमें वह बताएंगे कि शराब घोटाला का पैसा कहां गया! वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में है आज उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय उन्हें दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी और फिर से रिमांड की मांग करेगी।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी पर 100 करोड़ रूपया घूस लेने का आरोप है मनीष सिसोदिया संजय सिंह समेत 16 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं।
इधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले में दावा किया है कि साउथ ग्रुप शराब घोटाले में शामिल है 100 करोड रुपए रिश्वत दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने गोवा विधानसभा चुनाव में शराब घोटाले का पैसा आम आदमी पार्टी के द्वारा लगाए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही गोवा आम आदमी पार्टी के तीन नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में पूछताछ के लिए आज समन किया है। जिसमें अमित पालेकर दत्ता प्रसाद नाईक और अशोक नाईक शामिल हैं।
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी में सीएम बने रहने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है उन्हें सीएम पद से हटाने की मांग की गई है जिस पर भी सुनवाई होने वाली है।
वहीं प्रवर्तन निदेशालय जेल के अंदर से अरविंद केजरीवाल के द्वारा मंत्रियों को आदेश देने और सरकार चलाने के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत की है उस पर भी सुनवाई होगी।
इधर खबर आ रही है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन पर उतारू हैं। जिन्हें दिल्ली आईटीओ के पास कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में लिया है।
- Advertisement -