कराकास: वेनेजुएला इस समय अभूतपूर्व राजनीतिक उथल–पुथल और अंतरराष्ट्रीय तनाव के दौर से गुजर रहा है। देश में अव्यवस्था और सत्ता शून्य की स्थिति के बीच वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को देश की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने डेल्सी रोड्रिग्ज को तुरंत राष्ट्रपति के सभी अधिकारों के साथ अंतरिम तौर पर कार्यभार संभालने के लिए कहा है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ‘बोलिवेरियन रिपब्लिक ऑफ वेनेजुएला की संवैधानिक जिम्मेदारी अब डेल्सी रोड्रिग्ज के हाथों में होगी। देश की संप्रभुता, राजनीतिक स्थिरता और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाती है।’
कोर्ट के अनुसार यह फैसला देश में सरकारी कामकाज को सुचारू रखने और संवैधानिक ढांचे को बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।
मादुरो की करीबी, अमेरिका की भी पसंद
डेल्सी रोड्रिग्ज पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सबसे करीबी सहयोगियों में रही हैं। मादुरो सरकार में वे न सिर्फ उपराष्ट्रपति थीं, बल्कि वित्त मंत्री और तेल मंत्री जैसे अहम पदों पर भी रह चुकी हैं।
राजनीतिक गलियारों में डेल्सी को अमेरिका के लिए स्वीकार्य चेहरा भी माना जा रहा है, जिससे उनके अंतरिम राष्ट्रपति बनने को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
मादुरो और उनकी पत्नी न्यूयॉर्क की कुख्यात जेल में
इस बीच अमेरिकी सेना द्वारा गिरफ्तार किए गए निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC) में रखा गया है।
यह वही जेल है जो अमेरिका में अपने क्रूर और अमानवीय हालात के लिए बदनाम रही है। मादुरो पर अमेरिका में ड्रग तस्करी, मानवाधिकार उल्लंघन और चुनावी धांधली जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन मामलों की सुनवाई मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में होगी, जहां मादुरो की पेशी भी की जाएगी। जांच में अमेरिकी FBI और ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी (DEA) शामिल हैं।
दुनिया दो खेमों में बंटी
वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले और सत्ता हस्तक्षेप को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय दो हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है।
रूस, चीन, साउथ अफ्रीका और खाड़ी देशों ने अमेरिकी कार्रवाई पर गंभीर चिंता जताई है और इसे संप्रभु राष्ट्र के आंतरिक मामलों में दखल बताया है।
वहीं फ्रांस और इजरायल ने अमेरिकी कदम को वैध ठहराते हुए मादुरो की सत्ता को अवैध करार दिया है।
क्यूबा और कोलंबिया का तीखा विरोध
क्यूबा और कोलंबिया ने अमेरिकी कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।
कोलंबिया ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। क्यूबा के राष्ट्रपति ने अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को राज्य प्रायोजित आतंकवाद करार दिया है।
डेल्सी रोड्रिग्ज की अंतरिम नियुक्ति से वेनेजुएला में सत्ता संरचना तो बनी हुई दिख रही है, लेकिन देश के भीतर राजनीतिक अस्थिरता और बाहर अंतरराष्ट्रीय दबाव आने वाले दिनों में और गहराने के संकेत दे रहे हैं। वेनेजुएला संकट अब केवल एक देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह वैश्विक भू-राजनीति का नया केंद्र बनता जा रहा है।














