ख़बर को शेयर करें।

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखण्ड क्षेत्र में अत्यधिक ठंढ से राहत पाने के लिए गरीब, असहाय, वृद्ध, व जरूरतमंद महिला पुरुषों के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त कंबल को अविलंब वितरण कराने एवं अत्यंत कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों में अलाव व्यवस्था कराने हेतु सिसई प्रखण्ड के कांग्रेस नेता सह पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गंगा उराँव व कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें अवगत कराते हुए आवेदन देकर कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र में ठंड बढ़ गया है। इसलिए यथा शीघ्र कंबल वितरण व अलाव का व्यवस्था किया जाये। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव ने कहा कि सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। दो जनवरी के बाद कंबल वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा एवं सभी चौक चौराहों पर अलाव की वयवस्था भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *