जमशेदपुर : आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी जिला सचिव कृतिवास मंडल के द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को शिकायत आवेदन पत्र सौंपा गया है।
जिसमें कहा गया है कि जमशेदपुर अंचल कार्यालय अंतर्गत हल्का संख्या 6 मे उप राजस्व निरीक्षक श्री शंकर राम पदस्थापित है तथा वह अपने कार्यालय से हमेशा गायब रहते हैं एवं आम जनता के साथ आए दिन दुर्व्यवहार करते हैं एवं किसी भी कार्य के लिए आम जनता और छात्रों को खूब दौड़ाया जाता है ।राजस्व उप निरीक्षक श्री शंकर राम मानगों के निवासी हैं एवं इससे पहले भी मांनगो अंचल कार्यालय में राजस्व उप निरीक्षक के पद पर स्थापित थे और अपनी ऊंची पहुंच के कारण वर्तमान में जमशेदपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित हैं ।जिसके कारण शंकर राम की मन मर्जी दिनो दिन बढ़ती ही जा रही है ।राजस्व उप निरीक्षक श्री शंकर राम के मानगो अंचल कार्यालय एवं जमशेदपुर आंचल कार्यालय में कई वर्षों तक रहने के कारण आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की विश्वासनीय और गोपनीयता भंग होने की भी संभावना प्रतीत होता है। राजस्व उप निरीक्षक शंकर राम के मानगो अंचल कार्यालय और वर्तमान जमशेदपुर अंचल कार्यालय में पद स्थापित कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच कर एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अन्य जिला में अविलंब स्थानांतरण किया जाय श्री कृतिवास मंडल के द्वारा
पत्र की प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग भारत सरकार नई दिल्ली को प्रेषित की गई है