ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर;सेवा ही लक्ष्य संस्था एवं जिला परिषद पूर्णिमा मलिक जी के नेतृत्व में क्षेत्र में विद्युत समस्या को लेकर सहायक अभियंता विद्युत विभाग से मिले। इस दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र दिया गया ।


मानिक मलिक ने कहा जिसमें मुख्य रूप से मांग है (1)राव कॉलोनी में 100 kv का एक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए (2)विद्यासागर पल्ली में नए 100 kv का एक और ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है (3)पाड़ाटोला छोटकी टोला में 100 kv ट्रांसफार्मर की जगह 200 kv का ट्रांसफार्मर लगाया जाए( 4)नीमटोला में 100 kv के जगह 200 kv का ट्रांसफार्मर लगाया जाए एवं विभिन्न जगहों में जिसमें बांस के पोल पर बिजली का पोल लटक रही है जैसे भाटा बस्ती, विद्यासागर पल्ली ,राव कॉलोनी, बनारसी टोला, दुखुटोला आदि जगहों पर जल्द से जल्द सीमेंट का पोल का लगाया जाए जिससे स्थानीय लोगों को किसी तरह का कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।


सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द करवाई किया जाएगा एवं सभी जगह पर नया ट्रांसफमर एवं बिजली का पोल लगाकर स्थानीय लोगों को परेशानी से मुक्त कराया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे मानिक मलिक, संजय सिंह, आलोक दे, शैलेंद्र यादव, राकेश दास, मोजीब, आदी लोग उपस्थित थे।