---Advertisement---

बागबेड़ा:टैंकर से जलापूर्ति की मांग डीसी, एसडीओ, जुस्को, तारापुर एंड कंपनी को पंचायत प्रतिनिधियों का मांग पत्र

On: March 5, 2025 5:34 AM
---Advertisement---

अवर उपायुक्त ने अफसरों को दिए कार्रवाई के आदेश

जमशेदपुर:गर्मी को मद्देनजर रखते हुए बागबेड़ा कॉलोनी सहित आसपास के पंचायत क्षेत्रों में पानी टैंकर से पानी आपूर्ति करने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक मांग पत्र जिला उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, यूटिलिटी सर्विस कंपनी लिमिटेड (जुस्को) के महाप्रबंधक एवं तारापुर एंड कंपनी के प्रबंधक को सौपे हैं।

सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य अधूरा रहने के कारण इस गर्मी में भी लोगों को पानी नहीं मिल पाएगी। पानी का लेयर लगभग 700 फीट नीचे चले जाने के कारण पानी की किल्लत शुरू हो गई है। चापाकल और जल मीनार खराब पड़ा हुआ है। बोरिंग फेल हो जाने के कारण लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं। इस कारण वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पानी टैंकर ही एकमात्र उपाय है। जिससे कि पानी की आपूर्ति कर लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है। इसलिए पानी टैंकर से बागबेड़ा कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में पीने की पानी आपूर्ति की जाए।

सारी बातों से अवगत होने के पश्चात अवर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने तत्काल अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिए और मांग पत्र को संबंधित पदाधिकारी के पास अग्रसारित कर पहल करने का निर्देश जारी किए। उन्होंने यूटिलिटी सर्विस कंपनी लिमिटेड (जुस्को) एवं तारापुर एंड कंपनी के पास पत्राचार कर बहुत जल्द पानी टैंकर से क्षेत्रों में पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिए हैं।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी सुधीर दुबे, राकेश सिंह, संजय कुमार महतो उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now