---Advertisement---

भरत ठाकुर और उनके परिवार पर जानलेवा हमले के आरोपी 22 दिन बाद भी आजाद,एसपी से गिरफ्तारी की मांग

On: October 28, 2024 10:24 AM
---Advertisement---

हमलावरो की गिरफ्तारी नहीं होने पर बागबेड़ा थाना घेराव की चेतावनी

जमशेदपुर : 22 दिन बीत जाने के बावजूद बागबेड़ा थाना अंतर्गत बागबेडा कॉलोनी रोड नंबर 1 हिल टॉप स्कूल के समीप निवासी भरत ठाकुर और उनके परिवार पर जानलेवा हमला होने पर अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर स्थानीय लोग भरत ठाकुर के परिवार के साथ आरक्षी अधीक्षक कुमार शिवाशीष से मिलकर एक मांग पत्र सौपे। सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि हमलावर लाठी,डंडा और फरसा से मारपीट कर भरत ठाकुर को गंभीर रूप से घायल कर दिए है।

इस हमले में भरत ठाकुर का हाथ टूट गया है और उसकी पत्नी को अंदरूनी चोट आई है। इसके अलावे उनके भाई को भी चोट पहुंची एकहै।

इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों ने भरत ठाकुर पर हमला करने वाले आरोपी कोठारी यादव, पिंटू यादव और शैलेश यादव को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है साथ ही उन लोगो ने बताया कि बागबेडा थाना की निष्क्रियता के कारण अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।बागबेडा थाना के पुलिस प्रशासन की मिलीभगत आरोपियों से है। जिसके कारण आरोपी खुलेआम घूम घूम कर केश को वापस लेने के लिए भरत ठाकुर और उसके परिवार पर लगातार दबाव बना रहे हैं, आरोपी को अविलंब गिरफ्तार नहीं किया गया तो चुनाव के बाद बागबेडा थाना का घेराव किया जाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now