आज गढ़वा शहरी क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल ने शहर के व्यवसायियों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा से मिलकर सरस्वतीया नदीं एवं दानरो नदी के संगम तट पर नगर परिषद् गढ़वा के द्वारा कुड़ा-कचरा डम्प करवा कर प्रदुषण फैलाने के संबंध में माँग पत्र दिया ।
केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों के द्वारा लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर नदियों को प्रदुषण हेतु कई योजनाएँ चला रही है। परन्तु नगर परिषद् गढ़वा के द्वारा शहर के लाईफ लाईन दानरों नदी एवं सरस्वतीया नदी के संगम तट पर पूरे शहर का कचरा डम्प किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ जल एवं वायु प्रदुषण हो रहा है। बल्कि नदी को अतिक्रमित भी किया जा रहा है। माँग पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि नगर परिषद् गढ़वा के द्वारा संगम तट पर कुड़ा-कचरा डम्प करने पर अविलम्ब रोक लगायी जाये, तथा वहाँ के डंपींग कचड़े को हटाकर साफ सफाई करवायी जाए ताकि नदियों का संरक्षण हो सकें तथा प्रदुषण से मुक्ति मिल सके।
मुख्य रूप से उपस्थित