जमशेदपुर:जमशेदपुर के विभिन्न प्राईवेट अस्पताल/क्लिनिक में डॉक्टरों के द्वारा फीस के नाम पर गरीब मरीजों के ईलाज में शोषण किया जा रहा है। डॉक्टरों के द्वारा एक ही बीमारी के ईलाज पर दुबारा रिपोर्ट लेकर दिखाने पर एवं रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर पुन: फीस की मांग की जाती है। कभी कभी कुछ बीमारी ऐसे होते हैं जिनका रिपोर्ट आने में एक सप्ताह से भी ज्यादा समय लग जाता है, ऐसी स्थिति में मरीजों को फीस एवं रजिस्ट्रेशन चार्ज न लिया जाये। जिससे इस क्षेत्र के रहने वाले गरीब मजदूरों को ईलाज कराने में आर्थिक क्षति न उठानी पड़े। जमशेदपुर शहर में जितने भी प्राईवेट क्लिनिक एवं अस्पताल का संचालन किया जाता है वहीं गरीब एवं असहाय मरीजों का शोषण किया जाता है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि प्राईवेट अस्पताल / क्लिनिक में डॉक्टरों के द्वारा ईलाज के दौरान एक ही बीमारी के ईलाज में कम से कम 15 दिनों का समय दिया जाये ताकि मरीज अपना मेडिकल रिपोर्ट को डॉक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर सके एवं डॉक्टरो के द्वारा किये जा रहे अनैतिक कार्य पर अंकुश लगाया जाये। हमलोग आपसे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करते है कि इस समस्या का समाधान अवश्य करेंगे ।