ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:अखिल भारतीय सुंडी समाज की बैठक 8 अक्टूबर को सोनारी स्थित अदित्य होम कार्यालय में एक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरेलाल मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसकी संचालन श्री कृतिवास मंडल ने किया।

सुड़ी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री गणेश चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर चलने कि आवश्यकता है तभी समाज आगे बढ़ेगा और इसके लिए समाज के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने कि जरूरत है।

समाज में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 3 दिसंबर 2023 रविवार को जमशेदपुर में केन्द्रीय महाधिवेशन करने की निर्णय लिया गया है

एवं बंगाल ,असम , त्रिपुरा कि तर्ज पर सुंड़ी जाति को भी अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग किया गया है।

समाज की बैठक में मुख्य रूप से नंदलाल साहू , झारखंड आंदोलनकारी पंकज मंडल , रघुनाथ मंडल, डाक्टर संजय मंडल, रंजीत मंडल, अजय मंडल,तापस मंडल,जोबा मंडल, विक्रम मंडल,संमपद मंडल,निमाई मंडल ,चित्रों मंडल, रामेश्वर प्रसाद, शक्ति पदों मंडल, मधुसूदन मंडल,भरत मंडल गुणाधर मंडल, सुमीत मंडल, मृत्युंजय मंडल, जयदेव मंडल,मनोज मंडल, हेमंत मंडल,हरे राम मंडल, पालित मंडल, प्रकाश मंडल, अमित कुमार साहू, विकास कुमार दास, चितरंजन मंडल, विश्वनाथ मंडल,शिशिर कुमार, श्री कुमार मंडल, श्यामू मंडल,शिवम् कुमार साहू,दिलीप मंडल,रखाल मंडल, कुलदीप प्रसाद गुप्ता, अंकित कुमार साहू,चितो मंडल,

श्रावण कुमार मंडल , सुनील गुप्ता , मनोज मंडल,एवं समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *