ख़बर को शेयर करें।

Deoghar Bus Accident: देवघर में मंगलवार की अहले सुबह हुई बस दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा घायलों को 20-20 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इसकी घोषणा की है। सीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने देवघर सदर अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने सिविल सर्जन को घायलों के समुचित इलाज और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को हायर सेंटर रेफर सुनिश्चित करने का आदेश दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स जाकर भी घायलों का हालचाल जाना। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *