---Advertisement---

देवघर: हाईटेंशन तार की चपेट में आया बिजली मिस्त्री, गंभीर रूप से झुलसा

On: October 10, 2024 9:09 AM
---Advertisement---

देवघर: जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में सजावट का कार्य कर रहा एक बिजली मिस्त्री हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया। इस घटना में मिस्त्री गंभीर रूप से झुलसा गया।

उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसका नाम दशरथ यादव है जो कुंडा थाना क्षेत्र के भीखना गांव का रहने वाला है।

घटना के संबंध में जख्मी कुंडा थाना क्षेत्र के भीखना गांव निवासी दशरथ यादव के भाई सुशील यादव ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री का काम करता है। रिखिया थाना क्षेत्र के नवाडीह दुर्गा पूजा समिति में सजावट का काम कर रहा था। वह गेट बना रहा था। उसी दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इधर अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस को दे दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now