---Advertisement---

देवघर: शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

On: September 11, 2025 6:06 PM
---Advertisement---

देवघर: लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कजरा पहुंचा। तिरंगे में लिपटे नीरज का शरीर जैसे ही गांव की धरती पर उतरा, पूरा इलाका भारत माता की जय के गगनभेदी नारों और दर्दभरी चीखों से गूंज उठा।

गांव की गलियां, चौराहे और घरों के आंगन तक हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। हर आंख नम थी, लेकिन हर सीना गर्व से चौड़ा। लोगों ने नीरज की शहादत को याद करते हुए “नीरज भैया अमर रहें, देश आपको कभी नहीं भूलेगा” के नारे लगाए।

शहीद के अंतिम दर्शन और उनके पार्थिव शरीर के साथ तिरंगा यात्रा निकालते समय परिवार और गांववासी भावुक हो उठे। माता-पिता की आंखों से आंसुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा था।

प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। शहीद के अंतिम संस्कार में एसडीओ, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने श्रद्धापूर्वक उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इसमें मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर हसन, विधायक चुन्ना सिंह, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व विधायक राज पलिवार सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

नीरज कुमार चौधरी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान और सैन्य परंपरा के साथ संपन्न हुआ। इसके अलावा, पंजाब और झारखंड रेजिमेंट के वरिष्ठ सैन्यकर्मी भी उनके अंतिम संस्कार में उपस्थित रहे।

नीरज की शहादत ने न केवल उनके गांववालों बल्कि पूरे राष्ट्र को गर्व और भावुकता से भर दिया। उनका नाम हमेशा देशभक्ति और साहस की मिसाल के रूप में याद किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now