---Advertisement---

देवघर पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

On: August 24, 2025 5:29 PM
---Advertisement---

देवघर: झारखण्ड के देवघर एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में साइबर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी पालाजोरी थाना क्षेत्र के फुलजोरी पहाड़ी के जंगलों से अपना नेटवर्क चलाते थे। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल, 9 सिम व 2 लैपटॉप बरामद किए हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधी फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के फर्जी कस्टम केयर अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेते थे और उनके बैंक खाते से रुपये उड़ा लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल के बीच है। इनमें से एक दिलबर शाही जामताड़ा जिले के करमाटांड़ का रहने वाला है, बाकी देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। ये शातिर ठग गूगल पर जाकर कस्टम केयर के नाम पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर अपलोड करते थे।

फिर लोगों को अपनी मीठी बातों में फंसाकर उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते थे। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से सारी जानकारी हासिल कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आए तो पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही अपनी निजी जानकारी साझा करें। अन्यथा ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

देवघर: शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

देश की सेवा में झारखंड का लाल शहीद: सियाचिन में वीरगति को प्राप्त हुए अग्निवीर नीरज चौधरी; गुरुवार को देवघर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

झारखंड: अब राजद विधायक सुरेश पासवान की तबीयत बिगड़ी,दिल्ली मैक्स अस्पताल में भर्ती

बाबा बैद्यनाथ मंदिर मामले में गिरफ्तारी देने पहुंचे निशिकांत दुबे, पुलिस ने नहीं किया अरेस्ट

Deoghar Bus Accident: मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख का मुआवजा और घायलों को मिलेंगे 20 हजार रुपए, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

श्रावणी मेले में अब तक 23.73 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण, बाबा मंदिर को 2.39 करोड़ की आमदनी