---Advertisement---

उपायुक्त ने मझिआंव व बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

On: July 30, 2025 6:19 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मझिआंव एवं बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों की उपस्थिति व्यवस्था, अभिलेखों के संधारण, योजनाओं के क्रियान्वयन तथा साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। श्री यादव ने कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, योजनाओं से संबंधित फाइलें, लाभुक सूची एवं विभिन्न योजनाओं के भौतिक व वित्तीय प्रगति से जुड़े दस्तावेजों की जांच की।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि कुछ जगहों पर अद्यतन प्रविष्टियों में लापरवाही बरती जा रही है। इस पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त रजिस्टर एवं अभिलेख समय से अद्यतन किए जाएं तथा कार्यालयी कार्यों में शिथिलता को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि प्रखंड परिसर एवं कार्यालयों की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय का वातावरण साफ, सुव्यवस्थित एवं नागरिकों के अनुकूल होना चाहिए, जिससे प्रखंड कार्यालय आने वाले आमजन को एक सकारात्मक अनुभव हो। कार्यालय की छवि ही शासन की कार्यसंस्कृति को दर्शाती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालयों के बच्चों को वितरित की जाने वाली साइकिलों की असेंबलिंग की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।

श्री यादव ने निर्देश दिया कि सभी साइकिलें समुचित एवं सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित ढंग से रखी जाएं ताकि परिसर की मर्यादा बनी रहे और बाहर से आने वाले आगंतुकों को कार्यालय की व्यवस्था अनुशासित एवं व्यवस्थित प्रतीत हो। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, अनुशासित प्रशासनिक तंत्र और पारदर्शी कार्य प्रणाली ही जिले की विकास यात्रा को गति प्रदान कर सकती है। इसी उद्देश्य से औचक निरीक्षण की प्रक्रिया आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now