---Advertisement---

गढ़वा: 90 विद्यार्थियों को उपायुक्त ने सौंपा प्रमाण पत्र, उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनायें

On: March 5, 2025 3:49 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला प्रशासन गढ़वा के द्वारा आयोजित डीजी विद्यालय बड़गड़ के द्वारा 90 विद्यार्थियों को कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। जिसके प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन 5 मार्च 2025 को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय,बड़गड़ में किया गया। प्रखंड सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने भाग लिया।

मौके पर उन्होंने ज्योति किरण कश्यप, सीबी कुमारी, रुनझुन खलको, शहारत अंसारी, नजरुल हक अंसारी, उर्वशी कुमारी, करिश्मा कुमारी, वियावती कुमारी, शंतन कश्यप, शेखर कुमार सहित अन्य को प्रमाण पत्र सौंपा तथा विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना की तथा उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए जिला नियोजन पदाधिकारी सह कौशल पदाधिकारी को सम्बंधित ट्रस्ट से समन्वय बनाते हुए उनके प्लेसमेंट की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।


इस कार्यक्रम को श्री सोनेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट, रांची की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। वहीं नीति आयोग के फण्ड के अंतर्गत दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रंका अनुमंडल कार्यालय परिसर में सिलाई मशीन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसका उद्घाटन उपायुक्त श्री जमुआर ने फीता काटकर किया। उसके उपरांत वहा पर मौजूद अभ्यर्थियों से उन्होंने बात की तथा उनका हौसला अफजाई की एवं सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किया।

इस मौके पर उपायुक्त के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी वन प्रमंडल एबिन बेन्नी एब्राह्म,अनुमंडल पदाधिकारी रूद्र प्रताप सिंह,बीडीओ बड़गड़ अमित कुमार, सीओ बड़गड़ राकेश भूषण सिंह,जिला नियोजन सह कौशल पदाधिकारी नीरज कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम विमलेश शुक्ला एवं यंग प्रोफेशनल हिमांशु सिंह सहित अन्य कार्यालय कर्मी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now