गढ़वा: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

---Advertisement---
गढ़वा:- समाहरणालय गढ़वा के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के प्रारंभ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के पश्चात अब हम विधानसभा चुनाव की तैयारियों में आगे बढ़ रहे हैं और इस चुनाव में भी पूर्व की भांति आप सभी से आपके बहुमूल्य सहयोग की अपेक्षा है।
बैठक के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने बताया कि 1 जुलाई को अहर्त्ता तिथि मानते हुए राज्य में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। पुनरीक्षण कार्यक्रम में दो चरण यथा Pre-revision Activities and Revision Activities होगी।
Pre-revision गतिविधियों के लिए 24 जुलाई तक की अवधि निर्धारित है। तत्पश्चात् 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। Revision गतिविधियों के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त तक की अवधि निर्धारित है एवं 20 अगस्त को एकीकृत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। पुनरीक्षण अवधि के दौरान Special Campaign आयोजित करने हेतु विभिन्न तिथियों का भी निर्धारण किया गया है।
इनमें विशेष अभियान दिवस 27/07/2024 (शनिवार), 28/07/2024 (रविवार), 03/08/2024 (शनिवार) एवं 04/08/2024 (रविवार) को निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि गढ़वा जिलान्तर्गत 80-गढ़वा वि०स० क्षेत्र में कुल 455 तथा 81-भवनाथपुर वि०स० क्षेत्र में कुल 502 अर्थात कुल 957 मतदान केन्द्र (Polling Station) हैं। वर्तमान में 80-गढ़वा वि०स० में कुल 4,14,136 मतदाता है, जिसमें 2,13,935 पुरुष तथा 2,00,201 महिला हैं। 81-भवनाथपुर वि०स० में कुल 4,40,373 मतदाता जिसमें 2,29,288 पुरुष एवं 2,11,085 महिला हैं।
वर्तमान में गढ़वा जिले की मतदाता सूची का EP Ratio 80-गढ़वा वि०स० में 65.95 तथा 81-भवनाथपुर वि०स० में 67.64 जिले का औसत कुल 66.81 है। वर्तमान में गढ़वा जिले की मतदाता सूची का Gender Ratio 80-गढ़वा वि०स० में 936 तथा 81-भवनाथपुर वि०स० में 921, जिले का औसत कुल 928 है। बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सूची उपलब्ध कराते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय, गढ़वा को भी उपलब्ध कराएं।
उन्होंने बताया कि 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा सभी बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक के साथ बैठक किया गया है तथा प्रखण्ड स्तर पर बी०एल०ओ० को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिला स्तर पर सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में सम्बद्ध सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें सभी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी से आवश्यक सहयोग करने हेतु निर्देशित किया।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गढ़वा सुशील कुमार राय, सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कर्मी उपस्थित थे।