---Advertisement---

गढ़वा: सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, दिये कई निर्देश

On: September 12, 2024 4:04 PM
---Advertisement---

गढ़वा: 19 सितंबर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री,झारखण्ड सरकार, श्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित गढ़वा दौरे को लेकर उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंपा साथ ही सभी के साथ कार्यक्रम के दौरान समुचित व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी को फूल प्रूफ करने को लेकर संबंधितों को निर्देश दिये। उक्त तिथि को सभी विभागों के अपने-अपने स्टॉल भी लगाया जाना है। इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा। साथ ही लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों से परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा।

बताते चले कि मुख्यमंत्री 19 सितंबर को मेराल प्रखंड के पेशका हाई स्कूल मैदान(पंचायत-दुलदुलवा), गढ़वा में गढ़वा तथा लातेहार जिला अंतर्गत “आपकी-योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गढ़वा तथा लातेहार के लाभुक भाग लेंगे। बड़ी संख्या में आ रहे लाभुकों के बैठने की व्यवस्था,उनके परिवहन की व्यवस्था, खाने-पीने, स्टेज की व्यवस्था आदि की व्यवस्था को लेकर उन्होंने कई पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now