उपायुक्त ने वनाधिकार पट्टा, वृक्षारोपण, जंगल में आग, पर्यटन विकास एवं भू-अर्जन संबंधी विषयों पर की समीक्षात्मक बैठक

ख़बर को शेयर करें।


झारखंड वार्ता

गढ़वा:- गढ़वा समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में वनाधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पट्टा, वृक्षारोपण, जंगल में आग, पर्यटन विकास एवं भू-अर्जन समेत अन्य विषयों पर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

सर्वप्रथम भू-अर्जन के तहत सड़क निर्माण एनएच- 75 (सेक्सन- 5) खजूरी से विंढमगंज सड़क निर्माण फोरलेन/चौड़ीकरण, गढ़वा बाईपास समेत अन्य सड़क निर्माण व चौड़ीकरण में कुल अधिग्रहित भूमि के विरुद्ध एलपीसी निर्गत, सत्यापन रिपोर्ट, एवं मुआवजा भुगतान आदि पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त द्वारा उपरोक्त कार्यो को प्राथमिक स्तर पर करते हुए सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में अन्य सड़क निर्माण यथा- डुमरिया-डंडा पथ चौड़ीकरण, बिलासपुर से सगमा भाया नगर उंटारी पथ चौड़ीकरण, डंडई बाजार होते हुए लवाहिकलां पथ चौड़ीकरण, गढ़वा-चिनिया पथ को अतिक्रमणमुक्त करने संबंधी विषयों पर विशेष चर्चा करते हुए विभिन्न समस्याओं का समाधान करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया गया। कसनप-खरसोता पथ पर पतीला ग्राम में कलवर्ट का शीघ्र निर्माण कराने का निदेश दिया गया। पंडा नदी पर पुल निर्माण की बात की गई, जिसपर प्राधिकृत एजेंसी द्वारा बताया गया कि उक्त नदी पर पुल का निर्माण कर दिया गया है।

चिड़िया प्रखंड अंतर्गत डोल-कदवा सड़क निर्माण हेतु लैंड शेड्यूल के वेरिफिकेशन एवं फॉरेस्ट क्लीयरेंस संबंधी विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें मौके पर उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा लैंड शेड्यूल वेरिफिकेशन हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने वन अधिकार पट्टा दिलाने को लेकर गहनता पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा कि वैसे प्रखंड जहां प्रखंड स्तरीय वन अधिकार समिति का गठन अब तक नहीं हुआ है, उन प्रखंड में अनिवार्य रूप से प्रखंड स्तरीय वन अधिकार समिति का गठन करें। साथ ही लाभुकों के चयन को लेकर उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक कर योग्य लाभुकों का चयन करें, जिससे जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में उन लाभुकों को वन अधिकार पट्टा दिलाने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर प्राथमिकता के आधार पर वन अधिकार पट्टा से जुड़े कार्यों को करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों के सौंदर्यकरण एवं सुदृढ़ीकरण का भी निर्णय लिया गया।

ये रहे उपस्थित

उक्त समीक्षात्मक बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी एवं दक्षिणी, गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, रंका एवं नगर उंटारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, गढ़वा, एलआरडीसी गढ़वा, नगर उंटारी एवं रंका, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, गढ़वा, अंचल अधिकारी नगर उंटारी, रमना, मेराल, चचिनिया, सगमा, धुरकी, रंका, जिला कल्याण पदाधिकारी, गढ़वा, एनएचएआई एवं संबंधित सड़क के प्राधिकृत एजेंसियों के प्रतिनिधि समेत अन्य लोग उपस्थित थें।

Satyam Jaiswal

कैंपस ने अपने सालाना रीटेलर मीट 2025 में प्रदर्शित किया बोल्ड नया स्नीकर पोर्टफोलियो, वुमेन्स लाईन का किया विस्तार

Ranchi: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने…

23 minutes

डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की TV स्टूडियो में पिटाई, VIDEO

नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर…

33 minutes

रांची डीसी की कार्रवाई: आदेश का पालन न करने पर मांडर और कांके अंचल के कर्मचारियों को शो-कॉज

रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…

1 hour

रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…

2 hours

लातेहारः 5 हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…

3 hours

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

3 hours