ख़बर को शेयर करें।

रांची: उपायुक्त,श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर रांची शहर के विभिन्न सड़कों के गड्ढों और नालियों की मरम्मति का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों, नालियों, बिजली के खंभों, झूलते हुए बिजली के तारों की मरम्मति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

निम्न अधिकारियों को दिया गया है निर्देश :-

● प्रोजेक्ट डायरेक्टर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, रांची।

● जी०एम० ट्रान्सपोर्ट, जुडको, रांची।

● प्रोजेक्ट डायरेक्टर, गेल इंडिया लि०, रांची ।

● प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जे.ए.आर.डी.सी.एल., अशोक नगर, रांची ।

● कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पथ प्रमण्डल, शहरी, रांची।

● कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पथ प्रमण्डल, ग्रामीण, रांची ।

● कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्य प्रमण्डल, कैपिटल हिल, रांची।

● विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, (पश्चिमी) ईटकी रोड, हेहल, रांची ।

● विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, (पूर्वी) ईटकी रोड, हेहल, रांची।

● विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, कोकर, रांची।

● विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, डोरंडा, रांची ।

● विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, राँची सेन्ट्रल, रांची ।

● कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, गोंदा, रांची।

● कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता राँची पश्चिम, रांची

● कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता स्वर्णरेखा शीर्षकार्य प्रमण्डल, रांची ।

● कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, राँची पूर्व रांची।

● कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, हटिया योजना, रांची।

संबंधित अधिकारियों को सड़कों, नालियों, बिजली के खंभों, झूलते बिजली के तारों की मरम्मति सुनिश्चित करने का निर्देश

वर्तमान में शहर के विभिन्न सड़कों पर कई विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के कार्य किया जा रहे हैं, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं अथवा उनमें गड्ढें हो गए हैं। साथ ही फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण भी सड़कों पर अवरोध बना हुआ है, कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे बने नालियों का स्लैब भी क्षतिग्रस्त है तथा कई स्थानों पर बिजली के तार अव्यवस्थित रूप से काफी कम ऊंचाई पर सड़क के बीच से गुजर रहे हैं। उपायुक्त द्वारा ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करते हुए क्षतिग्रस्त बिजली खंभों एवं झूलते बिजली के तारों को हटाने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *