ख़बर को शेयर करें।

रांची: उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा ज़िला में दुर्गा पूजा 2023 के अवसर पर प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया है ꫰ उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, पुलिस अधीक्षक (नगर) और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दुर्गा पूजा के मद्देनसर प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विभिन्न तालाबों/जलाशयों में स्थलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने पदाधिकारियों को स्थलों को चिन्हित एवं अधिसूचित करते हुए यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है।