गढ़वा :- उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय के सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, मुआवजा, ऋण, पेंशन, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।
सर्वप्रथम सदर प्रखंड के सोह, पचपड़वा निवासी दिव्यांग पुष्पा कुमारी ने अपना आवेदन पत्र समर्पित करते हुए ट्राईसाईकिल की मांग की है। उन्होंने बताया कि वे एक गरीब असहाय महिला हैं एवं दिव्यांग भी हैं परंतु अभी तक उन्हें ट्राईसाईकिल का लाभ नहीं दिया गया है। चिनिया प्रखंड के डोल निवासी सोनामती कुंवर, पति स्वर्गीय दिकदार सिंह ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि उनकी रैयती खतियानी भूमि पर विपक्षी पार्टी द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में भी आवेदन प्रस्तुत किया है। फलस्वरूप सोनामती कुंवर को उनके जमीन पर पुनः कब्जा दिलाने हेतु आदेश भी पारित होने के बावजूद मामला अभी तक लंबित है।
उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा उक्त मामले के त्वरित निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी रंका को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। प्रखंड नगर उंटारी के पिंडरिया निवासी चंदन कुमार ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए उपायुक्त श्री जमुआर को बताया कि उनकी तबीयत पिछले 3 वर्षों से लगातार खराब है। वे एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। साथ ही गरीब एवं असहाय भी हैं। उन्होंने उपायुक्त से एक प्रधानमंत्री आवास एवं राशन कार्ड बनवाने का आग्रह किया है। इसी प्रकार धुरकी प्रखंड के एनुद्दीन अंसारी एवं कांडी प्रखंड के अरुण कुमार गुप्ता ने कई महीनों से राशन नहीं मिलने की शिकायत की तथा राशन दिलवाने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न समस्याओं से संबंधित आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।