---Advertisement---

पेयजलापूर्ति योजना से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करें : उपायुक्त

On: June 20, 2025 2:57 PM
---Advertisement---

गढ़वा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह- अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता-सह-सदस्य सचिव अजय कुमार सिंह द्वारा अब तक की उपलब्धियों एवं कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। बैठक में “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025” के सफल आयोजन हेतु विशेष रणनीति एवं तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

उपायुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की उत्कृष्ट सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, जन-जागरूकता अभियानों को तेज करने तथा समयबद्ध लक्ष्य-पूर्ति पर बल दिया। उपायुक्त श्री यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि जिले को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंकिंग प्राप्त हो सके।

उन्होंने पेयजलापूर्ति योजनाओं के तहत विभिन्न कार्यों यथा-एकल ग्रामीण पाइपलाइन परियोजना, बहु ग्रामीण पाइपलाइन परियोजना, हर घर नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जल जीवन मिशन की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण नहीं होने को लेकर कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई गई। संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए जलापूर्ति योजना के तहत सभी कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।

मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा ग्राम स्तर पर 15वें वित्त, मनरेगा की राशि (कन्वर्जेंस) से विभिन्न संरचनाओं के निर्माण पर परिचर्चा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, सिविल सर्जन अशोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी केसर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, जिला स्वच्छता समन्वयक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now