---Advertisement---

पलामू: जनता दरबार में उप विकास आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

On: May 21, 2025 4:34 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू के समाहरणालय सभागार में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद जनता दरबार में आए आमलोगों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का निदान किया। आमलोगों से प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को स्थानांतरित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उन आवेदनों का निष्पादन करते हुए लोगों की समस्याएं दूर करने का निर्देश दिया।

प विकास आयुक्त ने जनता दरबार में आए आवेदनों को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए समस्याओं  की जांच कर दूर करने में तत्परता बरतने का निर्देश दिया। जनता दरबार में 20 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जनता दरबार में चैनपुर थाना क्षेत्र के ओरनार निवासी सुभागी कुमारी ने अनुबंध आधारित कार्य उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं नीलांबरपुर-पीतांबरपुर थाना क्षेत्र निवासी ने जमीन विवाद के संबंध में आवेदन दिया। चियांकी निवासी सोमरिया देवी ने समय निर्धारित करते हुए जमीन का सीमांकन कार्य करने की अनुरोध किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now