---Advertisement---

उप विकास आयुक्त का मुसाबनी में योजनाओं का निरीक्षण,जनहित योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन पर जोर

On: August 12, 2025 4:37 PM
---Advertisement---

पंचायत प्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपील

जमशेदपुर:उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान ने मुसाबनी प्रखंड के माटिगोड़ा एवं फॉरेस्ट ब्लॉक ग्राम पंचायत का क्षेत्र भ्रमण कर पीएम जनमन (PM-JANMAN) अंतर्गत सबर टोला में आवास योजना निर्माण कार्य प्रगति का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का आकलन किया तथा अपूर्ण कार्यों को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।


स्थल निरीक्षण उपरांत, उप विकास आयुक्त ने मुसाबनी प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं अबुआ आवास योजना तथा PM-JANMAN सबर आवास की प्रगति की समीक्षा में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान होने के बावजूद 60 दिन या उससे अधिक समय से लंबित प्लिंथ, लिंटर एवं पूर्ण आवास के जियो-टैगिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।


बैठक के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों ने पहली किस्त की राशि प्राप्त करने के बाद भी प्लिंथ स्तर तक का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है, उनके घरों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सभी पंचायत सचिव, कनिष्ठ अभियंता और ग्राम रोजगार सेवकों को लंबित आवासों का टैगिंग कर निर्माण कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए एक सप्ताह की समयसीमा निर्धारित की गई है।


उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाएं नागरिकों के हित में पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ लागू की जाती हैं, संबंधित सभी पदाधिकारी-कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभाते हुए योजनाओं को पूर्ण कराएं। उन्होंने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों से भी सहयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया, ताकि प्रत्येक पात्र लाभुक तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंच सके।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, जिला समन्वयक (आवास), जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नेफ्रोप्लस ने रांची में डायलिसिस केयर को मजबूत करने के लिए मेदांता के साथ मिल किया काम

पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आज झारखंड बंद, मुख्य आरोपी, शूटर और भू-माफिया अभी भी फरार

बरेली पुलिस ने झारखंड से फेक न्यूज़ फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हैदरी दल के मास्टरमाइंड को दबोचा

तुपुदाना में ‘श्री 1008 मद् भागवत कथा ज्ञान विश्व शांति महायज्ञ’ 18 जनवरी से, तैयारी पूरी

रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड में स्लीपर बसों की हुई जांच, सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर कार्रवाई

रांची: पारस एचइसी हॉस्पिटल में स्कैल्प कूलिंग थेरेपी की शुरुआत, कैंसर मरीजों को मिलेगी बाल झड़ने से राहत‌