---Advertisement---

मनोहरपुर में उप-डाकपाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI की टीम ने की कार्रवाई

On: July 23, 2025 12:26 PM
---Advertisement---

Ranchi: रांची से पहुंची केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर शहरी क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस में छापेमारी कर उप-डाकपाल दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे मनोहरपुर पहुंची। टीम ने पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ आरोपी के आवास पर भी छापा मारा। दोनों स्थानों से जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए। इसके बाद रात करीब 12 बजे टीम आरोपी को लेकर रांची रवाना हो गई।

यह कार्रवाई पोस्ट ऑफिस के एजेंट सोनू हरलालका की शिकायत पर की गई, जिसमें उन्होंने उप-डाकपाल पर कमीशन के बदले 1,18,000 रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। सोनू पोस्ट ऑफिस का एजेंट है और खातों तथा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खोलने का कार्य करता है, जिसके एवज में उसे कमीशन प्राप्त होता है। सोनू के अनुसार, उप-डाकपाल एक महीने से उसे पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये रिश्वत देने के लिए दबाव बना रहे थे और इनकार करने पर परेशान कर रहे थे। मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस करते हुए, उन्होंने 4 जुलाई को सीबीआई को इसकी शिकायत की थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें