---Advertisement---

देश भक्ति गीत भाषण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में स्वतंत्रता दिवस मना

On: August 16, 2025 2:03 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में 79वीं स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी और प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया । विधालय के चारों सदनों ने झंड़े को सलामी देते हुए आगे बढ़े।


इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दीं। विधालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और छात्रों से देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।


प्राचार्य अरूण कुमार सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम में शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन चाॉकलेट वितरण और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ हुआ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now