---Advertisement---

परसुडीह: आश्वासन के बावजूद शराब दुकान नहीं बंद हुआ तो महिलाओं ने खोला मोर्चा जबरन कराया बंद

On: February 21, 2025 9:14 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : परसुडीह के नामटोला में शराब दुकान बंद किए जाने का आश्वासन मिलने के बावजूद शराब दुकान बंद नहीं हुई तो स्थानीय महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया और जबरन दुकान बंद करवा दिया।

महिलाओं का आरोप है कि नामोटोला केनाल के पास शराब की दुकान खुल जाने से सुबह से देर रात तक सड़क पर और आसपास शराबियों का जमावड़ा लग जाता है और जाम छलकने लगते हैं। जिसके कारण‌ स्थानीय महिलाओं और युवतियों का अपने घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। स्कूली बच्चे भी परेशान रहते हैं। पूरे क्षेत्र को शराबियों ने बीयर बार बना दिया है।

बता दें कि चार माह पहले शराब माफिया विजय साहू का मर्डर हो गया था। उस वक्त भी महिलाओं का आक्रोश भड़क गया था।

एसएसपी-डीसी से लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों तक से लिखित शिकायत मामले में की जा चुकी है। बावजूद शराब की दुकान चालू है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now