परसुडीह: आश्वासन के बावजूद शराब दुकान नहीं बंद हुआ तो महिलाओं ने खोला मोर्चा जबरन कराया बंद
जमशेदपुर : परसुडीह के नामटोला में शराब दुकान बंद किए जाने का आश्वासन मिलने के बावजूद शराब दुकान बंद नहीं हुई तो स्थानीय महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया और जबरन दुकान बंद करवा दिया।
महिलाओं का आरोप है कि नामोटोला केनाल के पास शराब की दुकान खुल जाने से सुबह से देर रात तक सड़क पर और आसपास शराबियों का जमावड़ा लग जाता है और जाम छलकने लगते हैं। जिसके कारण स्थानीय महिलाओं और युवतियों का अपने घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। स्कूली बच्चे भी परेशान रहते हैं। पूरे क्षेत्र को शराबियों ने बीयर बार बना दिया है।
बता दें कि चार माह पहले शराब माफिया विजय साहू का मर्डर हो गया था। उस वक्त भी महिलाओं का आक्रोश भड़क गया था।
एसएसपी-डीसी से लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों तक से लिखित शिकायत मामले में की जा चुकी है। बावजूद शराब की दुकान चालू है।
- Advertisement -