---Advertisement---

रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर शिवराम दुर्गा और साई जगन्नाथ प्रभु मंदिर में देव स्नान पूजा आयोजित

On: June 12, 2025 6:18 AM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां:रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर शिव राम दुर्गा और साईं जगन्नाथ प्रभु मंदिर में श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी के देवस्नान पूजा किया गया ।

जिसका पुरोहित श्री खुसो पति (सरायकेला/ओडिशा)के दुवारा किया गया ।इस देव आसन पूजा के जजमान श्री जय प्रकाश शर्मा (अध्यक्ष/रथयात्रा) इस पूजा में रथयात्रा समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ.श्री.पीके सिंह,श्री सतीश शर्मा/श्री एसएस यादव,श्री.श्रीनिवास यादव,श्री.संतोष बेहरा,श्री मोहित कुमार,श्री चंदन शर्मा,श्री संजीत महतो,श्री कृष्ण प्रसाद,श्री अभिषेक कुमार,श्री राजू कुमार,अर्जुन दा, राहुल यादव,आर.सी तराई,सुबरतो सिंह,सुशांतु,धनजंय महतो आदि सदस्य & आदित्यपुर के पब्लिक शामिल हुए। आज जगन्नाथ प्रभु आपने भाई बलभद्रा और बहन सुभद्रा माता के साथ देवस्नान पूजा के पूजा विधि के अनुसर पूजा हुई और आज से 15 दिनो के लिए जगन्नाथ प्रभु और उनके भाई बहन बीमार हो गए हैं आज से प्रभु और माता को दैनिक दवाई में कड़ा,निम पत्ता,प्रसाद भोग दिया जाएगा और सेवा और प्रार्थना किया जाएगा l आज से ठीक 15 दिन बाद 26 जून को नेत्र उत्सव पूजा और 27 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा पूजा होगी।

जो रेलवे कॉलोनी शिव राम दुर्गा साईं मंदिर से निकल के रोड नंबर-32, से रोड नंबर-4 होते हुए इच्छापुर दुर्गा मंदिर मोसी बड़ी तक जाएगी ।इसमे आदित्यपुर और आस पास से करीब 5 हजार भक्त और जनता शामिल होते हैं ।

गैस पाइपलाइन और वाटर पाइप लाइन स के लिए खोदे गए गड्ढे से भक्त परेशान, डीसी एलआरडीसी एस पी से शिकायत

मगर पिछले साल एमआईजी को-ऑपरेटिव सोसाइटी से इच्छापुर मंदिर तक मुख्य सड़क पर गैस पाइप लाइन और वाटरलाइन गड्ढे को आँच से नहीं भरा गया और रोड डैमेज करके टैंडर कंपनी भाग गई है इसके लिए रथयात्रा समिति के सदस्य सरायकेला एलआरडीसी महोदया (एसडीएम प्रभार), सरायकेला डीसी सर और एसपी सर से जा के मिले है आदित्यपुर नगर निगम अभी तक रोड में खोदे गए गढे टेंडर कंपनी पर कोई एक्शन नहीं लिया है रथयात्रा पूजा आदित्यपुर का एक लोता पूजा रेलवे कॉलोनी से इच्छापुर जाने वाले रोड से रथयात्रा जाती है अब पूजा में सिर्फ 16 दिन बचे हैं प्रशासन को जल्दी से जल्दी एक्शन लेना होगा क्योंकि हर दिन इस रोड पर दुर्घटना होता रहता है छोटे छोटे बच्चे घर से स्कूल और ट्यूशन आना जाना करते हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now