---Advertisement---

गांवों का विकास बंदूक के बजाय सद्भावना और संवाद से होगा : शिवराज सिंह चौहान

On: September 27, 2024 2:16 PM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): नक्सल प्रभावित क्षेत्र गारू के कोटाम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों का विकास बंदूक के बजाय सद्भावना और संवाद से होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण विकास की सभी योजनाएं गांवों तक पहुंचें। यह बात उन्होंने विकास भारती द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित ‘संपोषित समग्र ग्रामीण विकास योजना’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही।

श्री चौहान ने कहा कि गारू प्रखंड के 20 गांवों में विकास भारती द्वारा चयनित योजनाओं के अंतर्गत चेक डैम, तालाब और सिंचाई से जुड़ी अन्य योजनाएं चलाई जाएंगी। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित ग्रामीणों का सर्वेक्षण कर सभी परिवारों को पक्के मकान, पेयजल, बिजली लाइन, और सोलर पावर जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम में उन्होंने विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत की प्रशंसा करते हुए कहा कि भगत जी ने अपना जीवन गरीब परिवारों के उत्थान में समर्पित कर दिया है। उन्होंने समाज सेवा को ही भगवान की सेवा माना है। 

श्री चौहान ने कहा, “मैं यहां मंत्री बनकर नहीं, बल्कि मामा और भाई बनकर आया हूं। यहां की धरती में पानी की भरपूर संभावनाएं हैं, लेकिन किसानों तक यह पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हो पा रही है। मैं विकास भारती के विशुनपुर स्थित कुटिया में बैठकर गांवों के विकास की योजना बनाऊंगा।” इससे पहले विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने गांव में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की ‘लखपति दीदी’ को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चतरा के सांसद सुनील कालीचरण सिंह, पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, विकास भारती के धनंजय कुमार, विकास कुमार, रंजना कुमारी, राजधानी यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें