रांची: जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय (जेएसएससी) का घेराव करने जा रहे छात्रों के साथ पुलिस की भिड़ंत हुई जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं। कुछ देर के लिए रणभूमि में तब्दील नामकुम बाजार में आंदोलनरत छात्र और पुलिस के बीच जमकर टकराव होता रहा। इस दौरान JLKM नेता देवेंद्र महतो एवं कुछ अन्य छात्रों पर पुलिस ने बीच सड़क पर जमकर लाठी भांजी और घसीटते हुए गाड़ी में बिठाकर थाना ले गई।
आंदोलनकारी छात्रों ने दावा किया कि वे जेएसएससी कार्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि निषेधाज्ञा 500 मीटर के दायरे में लागू थी। एक छात्र ने आरोप लगाया, हमने कोई कानून नहीं तोड़ा। इसके बावजूद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हमारे नेता देवेंद्र नाथ महतो की पिटाई करने के बाद उन्हें ले गई। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए यहां जेएसएससी कार्यालय के सभी प्रवेश द्वारों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था और बैरिकेड्स लगाए गए थे। अभ्यर्थियों ने घोषणा की थी कि वे भर्ती परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन कार्य को रोकने के लिए सोमवार को जेएसएससी कार्यालय का घेराव करेंगे।