श्रद्धेय द्वारिका पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वती टाटा स्टेशन पहुंचे, जय घोष के साथ अभिनंदन
जमशेदपुर:परम आदरणीय परम श्रद्धेय द्वारिका पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज शनिवार को सुबह पटना टाटा ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पहुंचे । टाटानगर स्टेशन में पहले से मौजूद भक्तों ने शंकराचार्य जी महराज का जयघोष कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया। इस दौरान भक्तों ने शंकराचार्य जी महराज का चरण वंदन किया। महराज जी ने सबों को आशीर्वाद दिया। गौरतलब हो कि शंकराचार्य जी महराज मनोहरपुर के समीज आश्रम में होली तक रुकेंगे। इस दौरान पूरे देश से भक्तगण महराज जी से आशीर्वाद लेने व होली का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित होंगे। इस दौरान महराज जी विभिन्न विषयों पर प्रवचन देंगे।
- Advertisement -