---Advertisement---

श्रद्धेय द्वारिका पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वती टाटा स्टेशन पहुंचे, जय घोष के साथ अभिनंदन

On: March 9, 2025 6:14 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:परम आदरणीय परम श्रद्धेय द्वारिका पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज शनिवार को सुबह पटना टाटा ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पहुंचे ‌। टाटानगर स्टेशन में पहले से मौजूद भक्तों ने शंकराचार्य जी महराज का जयघोष कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया। इस दौरान भक्तों ने शंकराचार्य जी महराज का चरण वंदन किया। महराज जी ने सबों को आशीर्वाद दिया। गौरतलब हो कि शंकराचार्य जी महराज मनोहरपुर के समीज आश्रम में होली तक रुकेंगे। इस दौरान पूरे देश से भक्तगण महराज जी से आशीर्वाद लेने व होली का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित होंगे। इस दौरान महराज जी विभिन्न विषयों पर प्रवचन देंगे।

टाटानगर स्टेशन में महराज जी का स्वागत करने वालों में टप्पू खिरवाल, शुभम खिरवाल, प्रिंस चौधरी, हेमंत अग्रवाल समेत काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। महराज जी बिहार के जमुई जिले के मानक नामक गांव में मां भगवती का प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर टाटानगर पधारे हैं। स्वागत के बाद महराज जी मनोहरपुर के लिए प्रस्थान कर गये। टप्पू खिरवाल ने बताया कि आदरणीय शंकराचार्य जी महराज आगामी 17 मार्च को पुनः जमशेदपुर में पधारेंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now