ख़बर को शेयर करें।

पिन्टू कुमार

गढ़वा: सावन माह की प्रथम सोमवारी के अवसर पर गढ़वा शहर स्थित ऐतिहासिक मां गढ़देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मां गढ़देवी एवं भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की।


मुख्य पुजारी राजन पांडे ने श्रद्धालुओं को सावन की प्रथम सोमवारी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि सावन का यह पावन महीना भक्ति और आराधना का महीना होता है। श्रद्धालुओं की आस्था को देख मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।

इस पावन अवसर पर मां गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल, अरविंद पटवा, जवाहर चंद्रवंशी, चिंटू पांडे, मनु पांडे सहित कई गणमान्य लोग मंदिर में उपस्थित रहे और पूजा-अर्चना में भाग लिया।

श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति की ओर से उचित व्यवस्था की गई थी, ताकि भक्तगण शांतिपूर्वक दर्शन-पूजन कर सकें। प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग किया।