---Advertisement---

सावन की पहली सोमवारी पर गढ़देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

On: July 14, 2025 10:17 AM
---Advertisement---

पिन्टू कुमार

गढ़वा: सावन माह की प्रथम सोमवारी के अवसर पर गढ़वा शहर स्थित ऐतिहासिक मां गढ़देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मां गढ़देवी एवं भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की।


मुख्य पुजारी राजन पांडे ने श्रद्धालुओं को सावन की प्रथम सोमवारी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि सावन का यह पावन महीना भक्ति और आराधना का महीना होता है। श्रद्धालुओं की आस्था को देख मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।

इस पावन अवसर पर मां गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल, अरविंद पटवा, जवाहर चंद्रवंशी, चिंटू पांडे, मनु पांडे सहित कई गणमान्य लोग मंदिर में उपस्थित रहे और पूजा-अर्चना में भाग लिया।

श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति की ओर से उचित व्यवस्था की गई थी, ताकि भक्तगण शांतिपूर्वक दर्शन-पूजन कर सकें। प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now